लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ‘बब्बू’ और आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहम्मद हारुन राईन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बब्बू का आरोप है कि पार्टी अध्यक्ष चाटुखोरों से घिरे है और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से दूर होते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि भविष्य की राजनीति के लिये वे जल्द ही फैसला लेंगे।
इस बीच पार्टी सूत्रों का कहना है कि सपा से किनारा करने वाले नेता जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।