Saturday, April 26, 2025

सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी की सुनवाई 3 अगस्त को

प्रयागराज। सीसामऊ के सपा विधायक इरफान सोलंकी की द्वितीय जमानत अर्जी की सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी।

याची अधिवक्ता की तरफ से सुनवाई टालने की प्रार्थना की गई। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। यह आदेश न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने इरफान सोलंकी की अर्जी पर दिया है। भाई रिजवान सोलंकी की जमानत अर्जी के साथ इनकी अर्जी की भी सुनवाई होनी थी। यह महाराजगंज जिला जेल में बंद है।

सोलंकी पर कानपुर नगर के जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर जाजमऊ डिफेंस काॅलोनी की नजीर फातिमा की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उनके घर में आग लगवाने सहित गैंग चलाने का आरोप है। विदेशी लोगों को राशन कार्ड आदि बनवाने के मामले में अलग से केस चल रहा है। सह अभियुक्त इनके भाई रिजवान सोलंकी की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। उन्होंने दुबारा अर्जी दी है। याची ने भी जमानत अर्जी खारिज होने के बाद दुबारा अर्जी दाखिल की है। जिसमें कोर्ट ने पिछली तारीख को जिला जज से केस ट्रायल की स्थिति की जानकारी मांगी थी और सुनवाई की तिथि 17 जुलाई तय की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय