Saturday, March 29, 2025

SP रामसेवक गौतम ने 17 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल,जिनमें 6 चौकी प्रभारी भी शामिल

शामली। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जनपद में 16 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है जिनमें 6 चौकी प्रभारी भी शामिल है। झिंझाना थाना क्षेत्र के चौकी बिडोली से राकेश कुमार गौतम को हटाकर उन्हें टिटौली चौकी का प्रभारी बनाया गया है तो वही अजय पाल सिंह को चौकी प्रभारी टिटौली से चौकी प्रभारी बिडोली बनाया गया है, ऊन चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार पुनिया को चौकी प्रभारी लांक थाना कोतवाली बनाया गया है तो वहीं चौकी प्रभारी लांक राकेश कुमार को ऊन चौकी प्रभारी बनाया गया है।

 

कैराना कोतवाली क्षेत्र की चौकी तीतरवाड़ा से अमरदीप सिंह को हटाकर थाना कोतवाली शामली भेजा गया है, थाना कोतवाली शामली से पवन कुमार को कैराना कोतवाली की तीतरवाड़ा चौकी का प्रभारी बनाया गया है, थाना गढ़ीपुख्ता की चौकी कच्चीगढ़ी से नरेश कुमार को थाना झिंझाना भेजा गया है, उप निरीक्षक गौरव चौहान को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कच्चीगढ़ी बनाया गया है, वीरेश कुमार को पुलिस लाइन से कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर भेजा गया है, सनी चौधरी को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, संजय राणा को पुलिस लाइन से थाना झिंझाना, सतीश त्यागी को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली शामली, यशवीर सिंह राणा को पुलिस लाइन से थाना कैराना कोतवाली,लोकेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना आदर्शमंडी, विजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पंजीठ थाना कैराना भेजा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय