Thursday, May 22, 2025

नोएडा में सांसदों के निलंबन के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

नोएडा। शीतकालीन सत्र के दौरान 142 सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा से निलंबित करने के विरोध में सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा आज सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया गया। इस दौरान सपा संगठन द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
धरना-प्रदर्शन के दौरान सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के लगभग 142 सांसदों को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वह सुरक्षा चुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। जिस पर सांसदों को निलंबित कर दिया गया, यह सरासर लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध है।
पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार मनमानी पर उतर आई है वह अहम बिलों को बगैर बहस के मनमानी ढंग से पारित करना चाहती है इसलिए वह सदन में विपक्षी सांसदों को देखना नहीं चाहती है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान महासचिव विकास यादव, मौहम्मद नौशाद, संजय त्यागी, मुकेश प्रधान, नीता सचान, भीष्म यादव, बबलू चौहान, महंकार सिंह तंवर, गौरव कुमार यादव, विवेक यादव, लोकपाल यादव, पुष्पेंद्र यादव, सतवीर यादव, अरुण यादव, राहुल अवाना, अतुल यादव, टीटू यादव, लखन यादव, सोनू त्यागी, चिंटू त्यागी, रविंदर यादव, सुरेंद्र कुमार, प्रवीन शर्मा, राहुल त्यागी, अजीम अली जैदी, नेहा पांडे, राम सहेली, शालिनी खारी, सहित अन्य मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय