नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के किसान अपनी-अपनी निजी समस्याओं के संबंध में सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण पहुंचे। लेकिन सीईओ और एसीईओ के ऑफिस में मौजूद न होने पर किसान और भड़क गए और बोर्ड रूम के सामने ही प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए।
प्राधिकरण कार्यालय में किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए नोएडा जोन के डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया, जिसके बाद किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बोर्ड रूम में मीटिंग की।
इस दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, मुनेश प्रधान, रवि प्रधान, गौतम लोहिया, रोहताश चौहान, प्रमोद त्यागी, तरुण भाटी, सोनू चपराना, राजवीर चौहान, विमल त्यागी, उमेश चौहान, कुलदीप, रोहित शर्मा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।