Friday, July 26, 2024

एनसीआर में हीटवेव का असर जारी, दिल्ली में पारा 45 के पार

नोएडा/दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी गुरुवार को भी जारी रही। बुधवार शाम को हुई हल्की बूंदा-बांदी और तेज हवाओं ने भले ही बढ़ते पारे पर लगाम लगाई हो, फिर भी हीटवेव का असर गुरुवार को भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट में दिए आंकड़ों में बताया था कि 31 मई तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

हालांकि, गुरुवार शाम तक तेज हवा और हल्की बूंदा-बांदी की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। दिल्ली और नोएडा में गुरुवार को भी पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंचा हुआ है। दिल्ली में गुरुवार की दोपहर में दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक नई दिल्ली में 41.8 और पालम में 43.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। नजफगढ़ में तापमान सबसे ज्यादा 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

 

इसके अलावा जाफरपुर में 43.7 और पीतमपुरा में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। नोएडा में भी तापमान गुरुवार को 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जाने की चेतावनी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि गुरुवार को भी हल्के बादलों के साथ तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं और तूफान के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। आईएमडी के आंकड़ों में 30 मई को भी पारे के 45 डिग्री के पार पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया।

 

वहीं, 31 मई तक एनसीआर के लोगों को हीटवेव का असर झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई के बाद जून के पहले हफ्ते से लोगों को हीटवेव का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते पारा नीचे गिरेगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि एनसीआर में हीटवेव से परेशान लोगों के लिए बुधवार शाम राहत भरी रही थी। अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला और तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई, जिसके चलते पारे में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,348FollowersFollow
70,109SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय