सहारनपुर (चिलकाना)। तेज रफ्तार टैंपो बिजली के खंबे से टकरा गया। बिजली की तार टूटकर टैंपो पर गिरने के कारण उसमें तेज करंट आ गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि सुल्तानपुर के मोहल्ला कोठीवाला निवासी आलीशान उर्फ बुद्धू (36) पुत्र इरफान उर्फ फानू चिलकाना सहारनपुर रोड पर टैंपो चलाकर अपने परिवार का पालन करता था।
बीती देर रात वह चिलकाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजाबाद में सवारी छोड़कर घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह गांव से बाहर निकला तो उसका टैंपो अनियंत्रित होकर एचटी विद्युत लाइन के खंबे से टकरा गया। इस कारण बिजली का तार टूटकर उसके टैंपो पर गिर गई। आलीशान ने नीचे उतरकर टैंपो को पीछे खींचने की कोशिश की तो विद्युत लाइन में चल रहे करंट से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात्रि में ही शव की शिनाख्त कराते हुए इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। आलीशान के पांच बच्चे हैं। बडी लडकी 13 वर्ष की है तथा सबसे छोटा बेटा छह साल का है। परिजनों द्वारा कानूनी कार्रवाई से मना करने पर पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।