बागपत। आज जिले के पिलाना ब्लाक के गांव पंचायत शाहजहांपुर तित्रोदा उर्फ नवादा व हरिया खेडा, ब्लाक छपरौली में ग्राम पंचायत हेवामीरपुर व तिलावाडा, बडौत ब्लाक के ग्राम पंचायत सबगा व जागौस, विकास खण्ड खेकडा में ग्राम पंचायत बन्दपुर व हरचंदपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजना किया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है।
जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से आम जनमानस को जोड़ा जा रहा है। योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर पात्र को लाभान्वित करके जानकारी दी जा रही है। राजस्व विभाग द्वारा घरोनी पढ़कर सुनायी गई तथा राज्यमंत्री केपी मलिक द्वारा ग्राम जागोश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अर्न्तगत कृषक संजय, जगदीश, सुमेराम, बालेश्वर व सत्यदेव को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक, एनआरएलएम, बालपुष्टाहार, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, विकास विभाग आदि विभागो द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी। ईफको द्वारा ड्रोन से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का स्प्रे कर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में महिला, पुरूष व बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया।