देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार से बदसलूकी करने पर उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच कर 03 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
परेड ग्राउंड में विजयदशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का एक वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ। जिसमें एक उप निरीक्षक की ओर से मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते पाया गया। उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंपी गई है व उक्त उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। लेकिन इससे पत्रकार संतुष्ट नहीं थे और पत्रकारों का एक दल डीजीपी अशोक कुमार से पुलिस मुख्यालय में मिला और मामले को लेकर शिकायत की। इसके बाद हर्ष अरोरा को निलंबित किया गया। इसके साथ ही प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को 03 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इधर, उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दशहरे मेले के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सती के साथ उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा के द्वारा अभद्रता की घोर निंदा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा के व्यवहार को देखते हुए इन्हें सिविल पुलिस से हटाया जाए। पुलिसकर्मी पत्रकारों के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार न करें। अगर इस प्रकार के कृत्यों पर लगाम नहीं लगाई जाती तो बाध्य होकर सभी पत्रकारों को आंदोलित होना पड़ेगा।