नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही शेयर बाजार में बिकवाली का हल्का दबाव भी बना। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर 3.72 प्रतिशत से लेकर 1.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर 0.65 प्रतिशत से लेकर 0.034 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,094 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,419 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 675 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 129.61 अंक की मजबूती के साथ 74,800.89 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का हल्का का दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 90 अंक टूट कर 74,710.36 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और लगातार लिवाली करके इस सूचकांक को 75,009.57 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 252.54 अंक की मजबूती के साथ 74,923.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 36.25 अंक की तेजी के साथ 22,679.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद हुई मामूली मुनाफावसूली के कारण ये सूचकांक गिरकर 22,661.80 अंक तक आ गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने 110 अंक से अधिक की उछाल के साथ 22,754.85 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 83.35 अंक की मजबूती के साथ 22,726.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 941.12 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 74,671.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 223.45 अंक यानी 1 प्रतिशत उछल कर 22,643.40 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।