ऊना। हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन पर ऊना के बसाल क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में ट्रेन के चार कोचों पर पथराव किया गया, जिससे दो कोच के शीशे टूट गए और दो अन्य कोचों पर निशान पड़ गए। इस घटना में हालांकि, किसी यात्री को चोट नहीं आई है।
घटना शनिवार को उस समय हुई जब वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न एक बजे अंब-अंदौरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन बसाल के पास पहुंची ही थी कि अचानक पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। हमले में सी-7, सी-10, ई-1 और ई-2 कोचों को निशाना बनाया गया। लॉको पायलट ने तुरंत मामले की सूचना अंबाला डिवीजन को दी, जिसके बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और ऊना रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमों ने देर शाम तक बसाल और उसके आस-पास के गांवों में स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं मिल पाया है। रेलवे पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
रेलवे चौकी ऊना के इंचार्ज मोहिंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। मामले की जांच जारी है और सुरक्षा के लिहाज़ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है और यह देश की सबसे तेज़ और आधुनिक ट्रेनों में से एक मानी जाती है। घटना के बावजूद ट्रेन की यात्रा सुरक्षित रही और यात्री बिना किसी बाधा के अपनी यात्रा जारी रख सके।