Wednesday, January 22, 2025

पहला टी20 मैच : हार्दिक, अर्शदीप और वरुण की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

 

ग्वालियर। हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह तथा वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने 49 गेंद शेष रहते मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस तरह से यह इस प्रारूप में 100 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने का उसका सबसे तेज प्रयास बन गया है।

 

 

128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांड्या ने लगातार दो चौके लगाए और 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर तस्कीन अहमद की गेंद पर छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित की। पांड्या ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की। पहले ओवर में शोरफुल इस्लाम पर दो चौके लगाकर सैमसन ने मोर्चा संभाला। अगले ओवर में अभिषेक ने तस्कीन की गेंद पर छक्का और दो चौके लगाए, लेकिन 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीच में सैमसन का साथ दिया और दोनों ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाना जारी रखा। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक शॉट खेले और रन रेट को 10 से ऊपर रखा। सूर्यकुमार ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली।

 

 

नए बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने बीच में सैमसन का साथ दिया। भारत ने पहले छह ओवर में 71/2 रन बनाकर पावरप्ले में ही लक्ष्य का पीछा करने की नींव रख दी थी। सैमसन लय को आगे नहीं बढ़ा पाए और आठवें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने उन्हें आउट कर दिया। उन्होंने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। पंड्या और रेड्डी ने सुनिश्चित किया कि भारत को लक्ष्य का पीछा करने में कोई और परेशानी न हो। टीम के सीनियर बल्लेबाज ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई। रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पांड्या ने नाबाद 39 रन बनाए। इससे पहले, अर्शदीप सिंह (3-14) और वरुण चक्रवर्ती (3-31) ने तीन-तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश को 127 रन पर समेट दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन और लिटन दास टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। अर्शदीप ने मैच की पांचवीं गेंद पर ही लिटन (4) को आउट कर दिया।

 

 

अगले ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इमोन (8) को आउट कर बांग्लादेश की पारी में और मुश्किलें खड़ी कर दीं। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और तोविद हृदय ने पारी को संभालने की कोशिश की और पावरप्ले में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। शांतो ने पांचवें ओवर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा किए गए पहले गेंदबाजी परिवर्तन का पूरा फायदा उठाया। बांग्लादेश के कप्तान ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए और अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर ओवर में 15 रन बनाए। डेब्यू करने वाले मयंक यादव फील्ड प्रतिबंध के अंतिम ओवर में आक्रमण पर आए और 147.3 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से मेडन ओवर फेंकी। वह अजीत अगरकर और अर्शदीप के बाद भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए, ज‍िसने भारत के लिए अपने पहले टी20 मैच में पहला ओवर मेडन फेंका। बांग्लादेश का स्कोर 6 ओवर के बाद 39/2 था। हालांकि, चक्रवर्ती ने अपने अगले ओवर में वापसी करते हुए ह्रदय (12) को आउट किया। हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग-ऑन पर उनका कैच लपका।

 

 

महमूदुल्लाह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन मयंक ने अपने दूसरे ओवर में उन्‍हें आउट कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। महमूदुल्लाह सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए, जिससे बांग्लादेश का स्कोर 43/4 हो गया। शांतो ने जैकर अली के साथ 14 रन की संक्षिप्त साझेदारी की। मेहदी हसन मिराज ने अपने कप्तान के साथ मिलकर 18 रन की साझेदारी की, लेकिन स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने शांतो को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। पुछल्ले बल्लेबाज़ रिशाद हुसैन (11) और तस्कीन अहमद (12) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया और स्कोरबोर्ड में कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, जबकि मेहदी दूसरे छोर पर डटे रहे। पांड्या ने शोरफुल इस्लाम (1) का ऑफ़ स्टंप उखाड़ा, इससे पहले अर्शदीप ने मैच की अंतिम गेंद पर मुस्तफ़िज़ुर रहमान (1) को आउट किया। मेहदी 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे और बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश 19.5 ओवर में 127/10 और भारत से 11.5 ओवर में 132/3 रन। इस प्रकार भारत ने सात विकेट से जीत ल‍िया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!