हापुड़। प्रयागराज से लौट रही नौचंदी एक्सप्रेस पर खुर्जा के पास पत्थर फेंका गया, जिससे गाजियाबाद के सेवानिवृत्त विजिलेंस अधिकारी मृदुल कुमार घायल हो गए। पत्थर लगने से ट्रेन का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया और मृदुल का सिर भी चोटिल हो गया, जिसके कारण वह बेहोश हो गए।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
मृदुल कुमार रायबरेली से अपने घर लौट रहे थे और उन्होंने नौचंदी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था। जैसे ही ट्रेन खुर्जा से हापुड़ की तरफ बढ़ी, एक अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से पत्थर फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ और शीशा टूट गया। इसके बाद मृदुल को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए। अन्य यात्रियों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया, लेकिन मृदुल के होश आने तक काफी समय लग गया।
यात्रियों ने हापुड़ स्टेशन को घटना की सूचना दी और वहां पहुंचने पर स्थानीय चिकित्सकों ने मृदुल का उपचार किया। इसके बाद मृदुल अपने बेटे के साथ गाजियाबाद लौट गए। मृदुल ने बताया कि यदि ट्रेन में प्राथमिक उपचार की सुविधा होती, तो उन्हें इतनी पीड़ा नहीं होती, लेकिन फिर भी हापुड़ स्टेशन पर अच्छा इलाज मिला।
आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि पत्थर फेंकने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और बुलंदशहर की टीम को भी जानकारी दे दी गई है।