मुजफ्फरनगर। वंदेभारत ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। जून के आखिरी हफ्ते तक दिल्ली-देहरादून वंदेभारत ट्रेन में सीटें फुल हैं। इसी के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
रविवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मुजफ्फरनगर से होकर गुजरने वाली दिल्ली-दून वंदेभारत पर पथराव बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर स्टेशन से आउटर के बीच पथराव होना बताया जा रहा है। इस पथराव की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रही है। आरपीएफ ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, इसमें वंदेभारत ट्रेन पर मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से आउटर के बीच असामाजिक तत्वों के पथराव करने की बात कही गई।
विदित हो कि प्रधानमंत्री ने पिछले महीने 25 मई को देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया था। पथराव का मामला सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दोषियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया है।