मेरठ। कोचिंग में साथी छात्रा को ब्लैकमेल करने के विरोध पर चार लोगों ने छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। तमंचा तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर छात्र अपने घर पहुंचा। उसकी ओर से टीपीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दिल्ली रोड स्थित कॉलोनी निवासी छात्र टीपीनगर क्षेत्र में कोचिंग करता है। छात्र ने बताया कि उसके साथ एक छात्रा भी कोचिंग जाती है। उसे एक छात्र फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। छात्रा ने उसे इसकी जानकारी दी तो उसने आरोपी छात्र से फोटो डिलीट करने के लिए कहा। छात्र ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने कोचिंग के शिक्षक से शिकायत कर दी। इसके बाद शिक्षक ने आरोपी छात्र को धमकाते हुए फोटो डिलीट करा दिए।
आरोप है कि इसी मामले में आरोपी साहिल अरोड़ा, लक्ष्य, आयुष और एक अन्य युवक ने उसे घेर लिया। तमंचा तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी। धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वह अपने घर पहुंचा। घटना से भयभीत छात्र कोचिंग जाने से भी घबरा रहा है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है।