मेरठ। कंकरखेड़ा से दो दिन पूर्व एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। युवक के गायब होने की सूचना आज आसपास के इलाके में फैली तो उसके घर बकाएदार पहुंच गए। लोग अपने रुपये मांगने लगे।
आरोप है कि कर्ज चुकाने के लिए युवक के परिजन अब उसकी पत्नी के मायके पर 50 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहे हैं। मामले में ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जवाहरनगर निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने 14 वर्ष पूर्व बड़ौत निवासी युवक से बेटी की शादी की थी। युवक सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
आरोप है कि दो दिन पूर्व वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। आरोप है कि अब ससुराल वाले कर्ज चुकाने के लिए मायके पक्ष पर 50 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर उसे पीटकर निकाल दिया गया।