मेरठ। दौराला थानाक्षेत्र में सकौती स्थित एक स्कूल में एक महिला बुर्का पहनकर बच्चों को लेने पहुंची। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चे महिला के साथ नहीं भेजे और परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे बच्चों के पिता और दादा को देखकर महिला को गुस्सा आ गया और उसने हंगामा किया। दोनों पक्षों को सकौती चौकी भेजा गया। चौकी में नोकझोंक के दौरान महिला ने बच्चों के दादा को थप्पड़ जड़ दिया।
सकौती क्षेत्र के गांव जीतपुर निवासी शुभम की शादी गाजियाबाद के मोहल्ला बागों वाला निवासी छवि के साथ नौ साल पहले हुई थी। छह माह पहले पारिवारिक विवाद के चलते दंपती अलग हो गया।
महिला गाजियाबाद अपने मायके चली गई और बच्चे अपने पिता के साथ रहने लगे। मामला गाजियाबाद महिला थाने और मेरठ न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।