मेरठ। एक स्कूल में शिक्षिका को छात्र से अनुशासन में रहने के लिए कहना महंगा पड़ा। स्कूल में दूसरे समुदाय के छात्र ने शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि आरोपी छात्र पर तुरंत कार्रवाई की गई।
मेरठ के स्कूल में अनुशासन से रहने के लिए कहा तो 12वीं के छात्र ने शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिए। स्कूल ने छात्र को निष्कासित कर दिया। लोहियानगर थाने में छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दे दी गई है।
छात्र के परिजन अब शिक्षिका से माफी मांग रहे हैं। वहीं, छात्र के दूसरे समुदाय के होने के कारण लोग छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की रहने वाली शितुक्ष निगम लोहियानगर स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। शिक्षिका ने लोहियानगर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी स्कूल के मुख्य गेट पर ड्यूटी थी। देर से आने वाले बच्चों को स्कूल गेट से लाइन में लगाकर प्रार्थना सभा में भेजा जा रहा था।
जाकिर काॅलोनी के रहने वाले 12वीं के छात्र ने इसका विरोध किया। इस पर शिक्षिका ने छात्र को डांट दिया। सबके सामने छात्र ने शिक्षिका को चांटे मार दिए। दूसरे शिक्षकों ने पहुंचकर छात्र को डांट लगाई। उसके परिजनों को स्कूल प्रशासन ने बुलवा लिया।
छात्र के पिता कुवैत में रहते हैं, जिसके कारण उसकी मां ने स्कूल पहुंचकर माफी मांगी। शिक्षिका माफी से संतुष्ट नहीं हुईं, जिसके बाद लोहियानगर थाने में तहरीर दी गई। प्रधानाचार्य का कार्य देख रहे अंकुर जैन का कहना है कि छात्र और परिजनों ने उनके ऑफिस में आकर शिक्षिका से माफी मांगी।