शामली। त्रिवेणी ग्रुप की शामली शुगर मिल का करीब एक माह देरी से पेराई सत्र प्रारंभ हो गया। सुबह मिल परिसर स्थित शिव मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके बाद केनयार्ड की चैन में गन्ना डालकर मिल का पेराई कार्य शुरू कराया गया। जिलाधिकारी ने फीता काटते हुए इस सत्र की शुरूआत की। इस दौरान मिल में गन्ना लेकर आने वाले प्रथम किसानों को सम्मानित भी किया गया।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
सोमवार कों सुबह 11 बजे त्रिवेणी ग्रुप की शामली मिल स्थित शिव मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित आकाश भारद्वाज ने विधि विधान के साथ पूजन संपन्न कराया। दोपहर 12ः15 बजे वाईस प्रेजीडेंट डा. अशोक, यूनिट हैड प्रदीप सालार, जीएम गन्ना बलधारी, जीएम केन सतीश बालियान, एजीएम केपी सरोहा, डीजीएम दीपक राणा, शामली गन्ना सोसाएटी के चेयरमैन विक्रांत ने संयुक्त रूप से केनयार्ड की चैन में गन्ना डालकर मिल का कार्य शुरू किया।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
इस दौरान मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने फीता काटकर मिल का पेराई कार्य शुरू कराया गया। बाद में प्रथम बोगी लाने राजेन्द्र व विपिन निवासीगण लिलौन, ट्रक चालक रविन्द्र बुटराडी को शाल भेंटकर गुड़ खिलाकर स्वागत किया। कांटा मशीन की पूजा-अर्चना की गई। मौके पर भजनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।