नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए शुक्रवार को इसे सामाजिक तथा आर्थिक विषमता का परिणाम बताया और कहा कि राज्य की भाजपा सरकार इन सब सामाजिक जटिलताओं से निपटने में विफल रही है।
खड़गे ने आज यहां एक बयान में कहा, “गुजरात में बढ़ती आत्महत्याओं पर प्रस्तुत आंकड़े बेहद परेशान करने वाले है और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्य विधानसभा में प्रस्तुत आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वित्तीय वर्षों में, 495 छात्रों सहित 25,478 व्यक्ति अपना जीवन समाप्त करने को मजबूर हुए हैं।”
उन्होंने कहा,”आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इन दुखद घटनाओं के पीछे मुख्यतः मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियां, गंभीर शारीरिक बीमारियां, पारिवारिक समस्याएं, वित्तीय संकट और परीक्षाओं में असफल होने जैसे कारण शामिल हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आत्महत्या की बढ़ती इन घटनाओं की वजह सामाजिक और आर्थिक असमानता बताते हुए कहा, “यह गंभीर वास्तविकता गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की उन जटिल सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने में विफलता को रेखांकित करती है, जिनसे हमारे नागरिक जूझ रहे हैं।”