मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का आज रविवार शाम पूजा और हवन के बीच उद्घाटन हो गया। नौचंदी मेले का उद्घाटन एडीजी ध्रुवकान्त ठाकुर व जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने रिबन काटकर व गुब्बारे उडाकर किया। उन्होंने नौचंदी मैदान पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला चढाकर नमन किया। इसके बाद हजरत बाले मियां की दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई और गुलपोशी की। इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीण, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
रविवार शाम शहीद द्वार के पास मेले का पारंपरिक उद्घाटन भव्य समारोह के बीच हुआ। पश्चिम यूपी के ऐतिहासिक मेले में दूर-दूर से व्यापारी आकर दुकानें लगाते हैं। रविवार शाम पांच बजे शहीद द्वार के पास मेले का पारंपरिक उद्घाटन भव्य समारोह के बीच हुआ। ऐतिहासिक नौचंदी मेले की बात की जाए, तो परंपरा निभाने के लिए होली के दूसरे रविवार को इस मेले का उद्घाटन कर दिया जाता है।