बिजनौर। बीती रात सघन चेकिंग के लिए बनाई गई टीम द्वारा कन्ट्रोल रुम को लोकेशन की गलत जानकारी देने पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने उपनिरीक्षक विनित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद में बीती रात्रि गस्ती व चेकिंग के लिए अल्फा बीटा, सेक्टर एवं जोनल टीम गठित की गई है, जिसमें बीटा टीम देहात क्षेत्र में, सेक्टर टीम थाना क्षेत्र में तथा जोनल टीम पूरे सर्किल में चेकिंग करती है।
क्षेत्राधिकारी चांदपुर को जानकारी मिली कि उपनिरीक्षक विनित कुमार एल्फा चेकिंग में नहीं जाकर कंट्रोल रूम को गलत लोकेशन नोट कराई है, जिसे पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए विनित कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी चांदपुर व कास्टेंबल पुष्पेन्द्र कुमार की भी लापरवाही पाई गई है। इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को दी गई है तथा उन्हें सात दिन में जांच कर प्रस्तुत करने के आदेश पुलिस अधीक्षक की ओर से दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरे मनोयोग से करने को कहा है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।