Tuesday, May 20, 2025

बुलंदशहर जिला जेल का औचक निरीक्षण, खान-पान की व्यवस्था की ली जानकारी

बुलन्दशहर – उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।

जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि जिला न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया।  इस दौरान कारागार में निरूद्ध बन्दियों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने बैरकों का निरीक्षण करते हुए बन्दियों से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं/सुविधाओं की जानकारी भी ली।

वरिष्ठ अधिकारियों ने ऐसे बंदियों से भी जानकारी ली जिनके मुकदमों में पैरवी के लिये कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है अथवा उनकी सुनवाई संबंधी कोई तिथि नियत नहीं हो पा रही है।

अधिकारियों ने जेल रसोई का निरीक्षण करते हुए शाम के लिए तैयार किये गए भोजन एवं मशीन से तैयार की जा रही रोटियों की गुणवत्ता को भी परखा तथा भोजन वितरण करने के सम्बंध में भी जानकारी ली गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक, जेलर सहित कारागार के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय