नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में अपने दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना के समय से उसका दोस्त फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नामक युवक कुमारी अंजलि पुत्री ध्रुव कुमार निवासी जनपद बलिया 19 वर्ष के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उन्होंने बताया कि अंजलि का शव उसके कमरे में मिला है। उसका लिव इन पार्टनर मौके से फरार है।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।