लखनऊ – उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक सीट के लिये उपचुनाव 12 जुलाई को संपन्न होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को बताया कि विधान परिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकाल छह जुलाई, 2028 तक था लेकिन उन्होने पिछली 20 फरवरी को त्यागपत्र दे दिया था। इसके कारण रिक्त सीट को भरने के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जायेगी। दो जुलाई को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है। तीन जुलाई को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी। पांच जुलाई को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। 12 जुलाई को मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच कराया जायेगा और पांच बजे से मतगणना की जायेगी। 16 जुलाई से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।