मुजफ्फरनगर। शहर के ह्रदयस्थल शिव चौक के आसपास जूते-चप्पल व अन्य सामान की रेहड़ी-ठेली लगाकर अतिक्रमण करने वाले समुदाय विशेष के दुकानदारों को स्वामी यशवीर महाराज द्वारा दी गई कड़ी चेतावनी का असर दिखाई देने लगा है।
स्वामी यशवीर महाराज की चेतावनी के पश्चात आज जिला प्रशासन व नगरपालिका की टीम ने शिव चौक के आसपास से
अतिक्रमण हटवा दिया है। रेहड़ी पटरी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रशासन की टीम ने फिर से अतिक्रमण करने पर कडा सबक सिखाने की बात कही है।
आपको बता दें कि शिव चौक के आसपास अतिक्रमणकारियों ने जबरदस्त अतिक्रमण किया हुआ था, जिसके चलते स्वामी यशवीर महाराज ने अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी दी थी और कहा था यदि अतिक्रमण नहीं हटता, तो शनिवार को शिव चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा, जिसके बाद जिला प्रशासन व नगरपालिका की टीम द्वारा आज सुबह से ही अतिक्रमण हटवाया गया है और दुकानदारों को आगे से अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी है। शिव चौक के आसपास से अतिक्रमण हटने के बाद सारा नजारा बदला-बदला सा लग रहा है।