टोक्यो। जापान के ओसाका प्रीफेक्च र में रविवार को एक बड़ी झांकी (फेस्टिवल फ्लोट) पलट गई। इस हादेस में 11 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजे उस समय हुई जब सकाई शहर में एक चौराहे पर एक दंजीरी चार पहिया लकड़ी के एक बड़े फ्लोट को कई लोगों द्वारा फ्लोट की रस्सियों का उपयोग करके आगे खींचा गया। इसी दौरान वह पलट गया।
सोशल मीडिया पर फुटेज में दिखाया गया है कि उत्सव झांकी को खींचे जाने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया, उसका ऊपरी बायां हिस्सा सड़क के किनारे लगे साइनबोर्ड से टकरा गया, जिससे वह दाईं ओर गिर गया।
राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने स्थानीय अग्निशमन विभाग का हवाला देते हुए बताया कि 11 लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ लोग झांकी को खींच रहे थे और कुछ उस पर सवार थे। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
स्थानीय समाचार पत्र असाही शिंबुन ने रविवार को बताया कि लगभग 140 लोग झांकी को खींच रहे थे या उस पर सवार थे।