मुजफ्फरनगर। जनपद के सर्कुलर रोड स्थित श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग में उत्तर प्रदेश सरकार की युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बी फार्मा के छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं कॉलेज चैयरमेन डॉ एस,सी कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना जिसे टैबलेट योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सन 2021 में की गई थी,उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में छात्रों को स्मार्टफोन तथा टेबलेट वितरण किए जा रहे हैं,इस योजना के तहत वितरित किए गए टैबलेट व स्मार्टफोन सुविख्यात कंपनी सैमसंग द्वारा निर्मित है जो की उच्च गुणवत्ता व तेज स्पीड लिए जानी जाती है, इसी के साथ-साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने छात्र एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
बाइट:डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम(निदेशक-फार्मेसी विभाग)