Thursday, April 17, 2025

‘बंधकों की रिहाई पर जल्द ले फैसला’, इजरायल के रक्षा मंत्री की हमास को चेतावनी

यरूशलम। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बंधकों की रिहाई को लेकर हमास को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हमास बंधकों को रिहा करने के लिए जल्द ही समझौते पर सहमत नहीं होता है तो इजरायल गाजा में अपने सैन्य अभियान को तेज कर देगा। रक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा कि अगर हमास इजरायली बंधकों की रिहाई की अनुमति नहीं देता है तो उसको गाजा में बड़े हमले का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इजरायल की सेना गाजा में आतंकवादियों के गढ़ों के खिलाफ अपने प्रयासों को तब तक और तेज करेगी, जब तक कि बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता और हमास का सफाया नहीं हो जाता।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कतर, मिस्र और अमेरिका द्वारा मध्यस्थता की गई वार्ता प्रमुख मुद्दों पर रुकी हुई है, जिसमें संघर्ष विराम जारी रखना भी शामिल है। दरअसल, हमास संघर्ष विराम को लंबा खींचना चाहता है, जबकि इजरायल सुरक्षा खतरे को देखते हुए सैन्य कार्रवाई शुरू करने के अधिकार की बात कर रहा है। विवाद का एक और मुद्दा हमास द्वारा गाजा से इजरायली सेना की वापसी की मांग है। हालांकि, इजरायल इसका विरोध कर रहा है और नियंत्रण बनाए रखने के लिए लगातार सैन्य उपस्थिति की आवश्यकता पर जोर दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमले किए थे। इस हमले के दौरान हमास ने 250 नागरिकों का अपहरण कर लिया था, जिनमें से लगभग 100 के अभी भी गाजा में बंद होने का अनुमान है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमले के कारण गाजा पट्टी पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। इजरायल के हमले में कम से कम 45,540 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा बड़े पैमाने पर विनाश, व्यापक भूख और बीमारियां भी बढ़ी है। इससे पहले, इजरायली सेना ने कहा कि 29 दिसंबर को गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर लगभग पांच रॉकेट दागे थे।

यह भी पढ़ें :  "उमा भारती के आग्रह पर गुर्जर समाज ने दिखाया धैर्य, रामभक्तों का दिल्ली कूच स्थगित"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय