शामली। शुक्रवार को वाणिज्य कर कार्यालय में टैक्सेशन बार एसोसिएशन व शामली जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर ढोल नगाडों में जमकर नृत्य किया।
शहर के करनाल रोड स्थित कार्यालय पर जिले के तीनों कर विभाग राज्य कर, केंद्रीय कर व आयकर विभाग के साथ टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसोसिएशन अध्यक्ष विकास शर्मा एवं टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल एडवोकेट द्वारा आयकर अधिकारी अभिषेक जैन, वाणिज्य कर उपायुक्त धर्मेंद्र कुमार व अन्य अतिथियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। अध्यक्ष एडवोकेट विकास शर्मा ने बताया कि फाल्गुन मास की इस सुंदर अवधि में होली का यह त्यौहार हम सभी के हृदय के सभी भेदभावो को दूर होली मनाते है।
राज्य कर उपायुक्त धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी राज्य का विकास उसके नागरिकों द्वारा सही समय पर दिए जाने वाले कर के माध्यम से ही हो सकता है। हमारा सौभाग्य है कि भारतवर्ष में प्रत्येक नागरिक व व्यापारी अपने कर चुकाने के दायित्व में सदैव अग्रणी रहकर राष्ट्रहित में अपना योगदान प्रस्तुत करता है।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी अभिषेक जैन, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर सुपरिटेंडेंट चंदन लाल कपाड़िया, रवि पूर्णिया, राज्य का कार्यालय असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र चक्रवर्ती, प्रशांत व्यास, भूपेंद्र, भानु प्रताप, मोहित गुप्ता, मयंक गोयल, एडवोकेट राजेश मिश्रा, सचिन सैनी एडवोकेट, दिव्य मित्तल, विक्रांत भार्गव, अनुराग गौड, रजत कुमार जैन आदि मौजूद रहे।