मुजफ्फरनगर। पिछले काफी सालों से समाज के कार्यों में सक्रिय तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने सरधनl के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम को ट्रस्ट का संरक्षक बनाया। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने इस अवसर पर मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम का सम्मान किया।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
तेजस फाउंडेशन के संरक्षक बनने पर ठाकुर संगीत सोम ने ट्रस्ट को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री अमित गोयल ने ठाकुर संगीत सोम को ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया । इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह (अध्यक्ष), संजय मिश्रा (उपाध्यक्ष), दीपक गोयल सदस्य विजय प्रताप सदस्य एवं समर ठाकुर सुदर्शन न्यूज़ से उपस्थित रहे।