मुजफ्फरनगर। थाना सिखेड़ा पुलिस को बीती रात्रि 10 बजे डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र सिखेड़ा के अन्तर्गत ग्राम दाहखेडी निवासी रिजवान द्वारा बताया गया है कि दिन के 3 बजे से उनकी 3 वर्षीय पुत्री घर से खेलते हुए कहीं लापता हो गयी है तथा काफी खोजने के बाद भी उसका पता नही चला है।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
सूचना पर थाना सिखेड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा आस-पास के लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी प्राप्त कर खोजने का प्रयास किया गया। बच्ची की सकुशल बरामदगी के हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिखेड़ा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा अन्य माध्यमों से बच्ची की तलाश हेतु प्रयास किया गया तथा आस-पास के जंगलों में भी बच्ची की तलाश हेतु रात्रि में सर्च अभियान चलाया गया।
थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा पूरी रात्रि मे किये गये अथक प्रयास के पश्चात सर्च अभियान के दौरान आज सुबह 8 बजे ग्राम दाहखेड़ी के जंगल से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह द्वारा बरामद बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यशैली व त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया गया।