Tuesday, November 5, 2024

यूपी सरकार की माफिया सूची में पश्चिम यूपी के 25 कुख्यात, हाजी इक़बाल,सुशील मूंछ, संजीव जीवा,विनय त्यागी, सुनील राठी शामिल

मेरठ। यूपी पुलिस के नए माफियाओं की सूची में 25 कुख्यात पश्चिम यूपी के शामिल हैं। इनमें अतीक हत्याकांड में सुर्खिया में आया सुंदर भाटी और पुलिस हिरासत से फरार बदन सिंह बद्दो भी शामिल है।

प्रदेश के नए माफियाओं की सूची में मेरठ से फरार हुए कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पश्चिम यूपी के 25 अन्य माफिया और बदमाश भी पुलिस और यूपी एसटीएफ की इस लिस्ट में शामिल है। इस सूची में 25 नए माफियाओं को शामिल किया गया है। यूपी पुलिस की इस सूची में जिन 25 माफियाओं को शामिल किया है, उनमें सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, कुख्यात सुनील राठी, मेरठ से बदन सिंह उर्फ बद्दो शामिल हैं।

यूपी पुलिस और एसटीएफ की लिस्ट में शामिल होने के बाद इन बदमाशों पर अब एसटीएफ का शिकंजा और अधिक कस गया है। बता दे योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 25 नए माफियाओं को सूचीबद्ध किया है। इन नए माफियाओं में पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारनपुर निवासी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो, अंबेडकरनगर के अजय सिपाही भी शामिल किए गए हैं।

एसटीएफ के रडार पर सभी माफिया
सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ व जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।

ये हैं प्रदेश के 64 सूचीबद्ध माफिया

मेरठ जोन: उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, और मुज़फ्फरनगर के सुशील सिंह उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, विनय त्यागी उर्फ टिंकू शामिल है।

आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।

लखनऊ जोन: खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम

प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह,

वाराणसी जोन: मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।

गोरखपुर जोन: संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह,

गौतमबुद्धनगर कमिनरेट: सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।

कानपुर कमिश्नरेट: सऊद अख्तर,

कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह

प्रयागराज कमिश्नरेट: बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर

वाराणसी कमिश्नरेट : अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर

माफिया की गतिविधियों पर रहती है एसटीएफ की नजर

सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ और जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।

इन मोस्ट वांटेड अपराधियों पर है इनाम

विवेक कुमार बुलंदशहर 50,000
सलीम मुख्तार सेख लखनऊ 50,000
संजीव नाला मुज्जफरनगर 50,000
सुनील महकर सिंह सहारनपुर 50,000
राम नरेश ठाकुर आगरा 50,000
विश्वास नेपाली वाराणसी 50,000
सुनील यादव वाराणसी 50,000
अजीम अहमद वाराणसी 50,000
मनीष सिंह वाराणसी 50,000
शहाबुद्दीन गाजीपुर दो लाख
अताउर्रहमान बाबू उर्फ सिकंदर गाजीपुर दो लाख
बहर उर्फ बहारुद्दीन कौशांबी 50,000
रुद्रेश उपाध्याय उर्फ पिंटू भदोही 50,000
आफताब आलम प्रयागराज 50,000
शिवा बिंद उर्फ शिव शंकर बिंद गाजीपुर 50,000
हरीश मुजफ्फरनगर दो लाख
सुमित मुरादाबाद दो लाख
बदन सिंह बद्दो मेरठ ढाई लाख
मनीष सिंह सोनू वाराणसी दो लाख
राघवेंद्र यादव गोरखपुर ढाई लाख
दीप्ति बहल गाजियाबाद पांच लाख
भूदेव बुलंदशहर पांच लाख
विजेंद्र सिंह हूड्डा मेरठ पांच लाख
राशिद नसीम लखनऊ पांच लाख
राम चरण उर्फ बौरा बारांबकी तीन लाख
दिनेश कुमार सिंह रायबरेली डेढ़ लाख

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय