Friday, January 17, 2025

केजरीवाल ने सिर्फ सपना दिखाया और लोगों से सफेद झूठ बोला – संदीप दीक्षित

नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने नामांकन भरा है। शुक्रवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर सफेद झूठ बोलने का आरोप लगाया। ‘सपने नहीं हकीकत चुनो’ इस नारे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, “10 साल पहले अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली में नए-नए आए थे, तो उन्होंने कुछ ऐसी बात कही थी, जो मुझे उस वक्त भी लगता था कि सपना है।

 

 

यूपी में 31 IAS बदले, मेरठ-सहारनपुर के कमिश्नर, मेरठ, गाज़ियाबाद,लखनऊ,बागपत ,बिजनौर समेत 14 DM बदले !

 

उन्होंने सफाई कर्मचारियों को नियमित कराने के लिए कहा था, जो पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय से शुरू हो रहा था। ऐसे में केजरीवाल को कर्मचारियों में बढ़ोतरी करनी चाहिए थी, लेकिन जो भर्तियां हो रही थीं, उन्होंने वो बंद कर दी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को घर देने का झूठा वादा किया। किसी को सरकारी घर इस तरह से नहीं मिल सकता है। उन्होंने सिर्फ सपना दिखाया और सफेद झूठ बोलते रहे।” संदीप दीक्षित ने कहा, “नई दिल्ली में ही देखा जाए, तो वहां पर 10 साल विकास बिल्कुल स्थिर रहा।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को छेड़छाड़ के आरोप में बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

 

यही कारण है कि हमने कहा कि सिर्फ सपने नहीं दिखाएंगे, बल्कि हकीकत में ऐसा करेंगे। शीला दीक्षित के समय हम जो कहते थे, उसको पूरा करने का प्रयास करते थे। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आदमी जो कहता है, वो कर पाता है, लेकिन उसके लिए प्रयास और अच्छे तरीके से काम करना चाहिए। इससे 70 से 80 प्रतिशत काम बहुत अच्छी तरह से हो जाते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हम ‘आप’ सरकार से भी कहेंगे कि वो हमेशा केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं कि महंगाई बढ़ा दी। तो मेरा सवाल है कि उन्होंने महंगाई बढ़ाई लेकिन आप ने जनता की सहूलियत के लिए क्या किया? हम यह भी कह रहे हैं कि जहां पर मोदी सरकार ने गलत किया है, हम वहां पर जनता के साथ हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!