शामली। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने विद्युत विभाग, जल निगम, गन्ना भुगतान, निराश्रित पशु, शहर में नाले की सफाई, भूमि, रास्ते संबंधी, शुगर मिल शामली से छाई निकले, पॉलिथीन पर कार्रवाई की मांग उठाई।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी विभाग द्वारा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व किसान दिवस में प्राप्त समस्या निस्तारण की समीक्षा की और शिकायतों में निस्तारण नहीं हुआ उनमें निस्तारण के निर्देश दिए।
किसान दिवस में किसानों द्वारा मुख्य रूप से विद्युत विभाग, जल निगम, गन्ना भुगतान, निराश्रित पशु,शहर में नाले की सफाई, भूमि/रास्ते संबंधी, शुगर मिल शामली से छाई निकले, पॉलिथीन पर कार्रवाई, बधेव ओर गौहरनी जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था, आदि शिकायतें बताई गई। जिसका निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया। किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जल निगम के द्वारा जहां भी कार्य किया गया है वहां पर किसानों के अनुसार 5 गांव की जांच हेतु जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
पॉलिथीन कार्रवाई के संबंध में सीओ शामली, ईओ शामली को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके अलावा किसान राजन जावला द्वारा डागरौड माईनर में पानी न आने की समस्या को बताया। संजीव कुमार ने गोहरपुर लिंक मार्ग पर ओवरलोड डम्फर चलने की वजह से टूट रही सडकों को बताया। हरीश चौधरी ने ग्राम भैसवाल के पशु चिकित्सालय में डाक्टर की नियुक्ति की मांग की। गुड्डू बनत ने शामली से भैसवाल मार्ग के बाईपास पर फ़्लाई ओवर बनवाने की मांग की।
इस अवसर पर सीडीओ विनय कुमार तिवारी, डीईओ प्रदीप कुमार, डा. एसपी सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाह मौजूद रहे।