मेरठ। मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में माधवपुरम चौकी इंचार्ज अभय कुमार को युवती से मोबाइल लूट के मामले में लाइन हाजिर कर दिया है। बदमाशों ने पुलिस चौकी के सामने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसएसपी ने पुलिस की लापरवाही मानते हुए चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की है।
प्रेमनगर निवासी निशा निजी कंपनी में काम करती है। सोमवार शाम को निशा खरीदारी करने के लिए माधवपुरम सेक्टर गई थी। माधवपुरम पुलिस चौकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने निशा से मोबाइल लूट लिया था। युवती ने शोर मचाया लेकिन आरोपी पुलिस चौकी के सामने से होते हुए फरार हो गए थे।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
एसएसपी डॉ.विपिन ताडा का कहना है कि चौकी इंचार्ज अभय को लाइन हाजिर कर दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। किसी अन्य पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आएगी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।