मधुबनी। मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पत्रकार वार्ता किया।विधान सभा में विरोधी दल का नेता तेजस्वी ने वर्तमान राज्य सरकार की भ्रष्टाचार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमारी जासूसी करना बंद करें।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि आभार कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ राजद की आन्तरिक उद्बोधन बैठक है।राज्य सरकार इस कार्यक्रम का जासूसी करबा रही है।कार्यक्रम में स्पेशल ब्रांच सीआइडी निगरानी की टीम जासूसी करते पकड़ी गईं।जासूसी कर रहे टीमबजाप्ता परिचय पत्र कार्ड दिखाया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राजद के कार्यकर्ता के साथ आन्तरिक विचार-विमर्श कार्यक्रम की जासूसी नहीं कराना चाहिए।मुख्यमंत्री को ऐसी व्यवहार के बजाय बिहार में बढते अपराध पर अंकुश को सक्रिय होना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि बिजली स्मार्ट मीटर लैण्ड सर्वे राज्य सरकार की चरम भ्रष्टाचार का द्योतक बन गया।एक दैनिक अखबार में अभियंता दिवस पर छपा विज्ञापन की पेज लहराते तेजस्वी ने सरकार पर तल्ख टिप्पणी किया। विज्ञापन पर सरकारी कोष की पैसा उड़ाया जा रहा।विज्ञापन मे स्वयं मुख्यमंत्री का फोटो सहित अन्य मंत्रियों का नाम छपा है।विज्ञापन का निवेदक कौन है? कहीं अंकित नहीं हैं।बिहार में लूट खसोट हत्या बलात्कार की आंकड़ा सीमा पार कर रहा।आमजन त्राहिमाम स्थिति में है।शहरजमीन पर सरकारी योजना का कार्य में सर्वत्र भ्रष्टाचार उजागर हो रहा।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पुल- पुलिया निरंतर ध्वस्त हो रहा।पैरवी-पुत्र अधिकारी व अभियंता पर कार्रवाई नदारद।मुख्यमंत्री निष्कृय बनकर अंडरग्राउंड बने हैं।कहीं किसी बड़ी घटना पर संज्ञान व जिज्ञासावश जाना बंद है। सत्ता में आने पर दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त का ऐलान पार्टी की एजेण्डा में शामिल है।
अवसर पर राज्य सभा सांसद डा फैयाज अहमद, सांसद संजय यादव,नगर राजद विधायक पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव उपस्थित रहे।