जहानाबाद। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की चुनावी तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में रविवार को जहानाबाद में जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मंत्री अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा और नव निर्वाचित विधायक मनोरमा देवी ने शिरकत की। इस मौके पर सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। इस जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में ‘2025 में 225 सीट’ का लक्ष्य रखा गया। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लालू-राबड़ी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासन में बिहार बीमारू राज्य की कैटेगिरी में आता था, जिसे नीतीश कुमार ने अपनी मेहनत के बलबूते देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा कर दिया है।
तेजस्वी यादव की ओर से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि उनके माता-पिता के समय में बिजली के तार पर कपड़े सूखते थे, ऐसे में उनका यह चुनावी बयान जनता समझती है। चुनाव का समय और नजदीक आने दीजिए, तेजस्वी यादव चांद और तारा भी तोड़ लाने की बात कहने लगेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के महागठबंधन की सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ाकर 1,500 रुपए करने की घोषणा पर अशोक चौधरी ने चुटकी ली। तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रति महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उनकी पार्टी बिहारवासियों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए संघर्ष करेगी।