मेरठ। बिनौली के पिचौकरा गांव में महामाई माता का देवस्थान क्षतिग्रस्त करने और शिव मंदिर के पास मृत गोवंश पड़ा मिलने पर हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
पिचौकरा गांव के पश्चिमी छोर पर करीब 200 वर्ष पुराना महामाई माता का देवस्थान है। हिंदू समाज के लोग होली, दीपावली व अन्य पर्वों पर महामाई माता की पूजा अर्चना करते हैं। बुधवार को ग्रामीणों को माता का देवस्थान क्षतिग्रस्त मिला, तो उन्होंने गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और देवस्थान को ठीक कराया।
इसके कुछ देर बाद गांव में स्थित शिव मंदिर के बराबर खाली पड़े प्लॉट में एक गोवंश मृत पड़ा मिला। इस पर भी ग्रामीण आक्रोशित हो गये। सूचना पर पुलिस ने आकर जांच की तो पता चला कि दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने बीमार गोवंश को छोड़ दिया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृत गोवंश को उठवाकर मिट्टी में दबवा दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति से माता के देवस्थान को ठीक करा दिया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।