मेरठ। सरधना में थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव भूनी कक्केपुर के जंगल में गोवंश के अवशेष डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। गोकशी की जानकारी मिलने पर लोगों में तनाव फैल गया। हिंदू संगठन के लोगों ने मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंधेरे में गोवंश के अवशेष दबवा दिए और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सुबह भूनी पुलिस चेक पोस्ट से कुछ ही दूरी पर भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष मिले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष जमीन में दबवा दिए। वहीं हिंदू संगठनों को जैसे ही इसका पता लगा तो उन्होंने हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए रोष जताया। प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।