मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर पालिका ने अपनी बोर्ड की मीटिंग में बंदर पकड़ो अभियान का एक टेंडर पास किया है। इस टेंडर के तहत आगरा की एक फार्म को इसका बाकायदा ठेका भी दिया गया है। जिसके चलते पकड़े गए प्रति बंदर के हिसाब से 510 रुपये के का भुगतान भी नगर पालिका इस फॉर्म को करेगी।
आपको बता दें कि नगर में इन दोनों बंदरों की भरमार है जिसके चलते आए दिन अधिकारियों को बंदरों की शिकायत आना एक मामूली बात हो गई है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर नगर पालिका ने अपनी बोर्ड की मीटिंग में बंदर पकड़ो अभियान का एक टेंडर जारी किया है बाकायदा इस टेंडर को जारी करने से पहले नगर पालिका द्वारा वन विभाग से परमिशन भी ली गई है।