मुंबई- श्री महादेव जानकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय समाज पार्टी (आरएसपी) ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
आरएसपी के प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ श्वेते ने यह सूची जारी की। सूची के अनुसार, श्री विकास मसल को कर्जत जामखेड विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि श्री संजय कन्नवार ब्रह्मपुरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि श्री जानकर ने महागठबंधन से बाहर निकलकर अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी के तहत उनकी पार्टी और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।