मोरना। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व चोरों ने अपने बढ़ते होंसलो का परिचय देते हुए क्षेत्र के गांव कमहेड़ा से 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के कीमती सामान को चुरा लिया, जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता ने थाने पर तहरीर देकर घटना को दर्ज कराया है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा मे स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता रामलाल सिंह ने बताया कि बीते सात आठ नवंबर की मध्यरात्रि गांव कमहेड़ा मे खेड़ी फिरोजाबाद मार्ग पर रखा 250 केवीए का ट्रांसफ़ार्मर चोरी होने की सूचना मिली थी।
मौके पर जाकर देखा गया, जहां अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर से कीमती सामान को चुरा ले गये तथा उसकी बॉडी को खुर्द बुर्द कर वहीं फेंक दिया। विद्युत ट्रांसफार्मर की कीमत 9 लाख है। थाना ककरौली पर घटना को पंजीकृत कराया गया है।
कुछ समय पूर्व भी ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कटिया मैं जंगली चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया था, जिसका खुलासा ककरौली पुलिस अभी तक नहीं कर पाई।