लखनऊ- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो आम जनता के साथ सरकारी ओहदों पर तैनात लोगों को भी अब बड़ी बेखौफी से निशाना बना रहे हैं। राजधानी के पॉश इलाके डालीबाग में मंगलवार देर शाम गाड़ी में टक्कर मारकर कार सवार ने जज को घसीटकर बाहर निकाला। उनसे मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। जज के अर्दली ने किसी तरह से उनको बचाया। बुधवार शाम को जज की तहरीर पर हजरतगंज पुसिल ने कार नंबर के आधार पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। गाड़ी टकराने के बाद विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कार नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है,जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बता दे कि एक साल पहले भी लखनऊ में दर्जनों बदमाशों ने एक जज की पत्नी को बुरी तरह घायल कर दिया था और उनकी कनपटी में असलहा लगाकर धमकी देते हुए दबंगों ने कहा था कि तुम जैसे न्यायाधीश बहुत देखें है। इस मामले में पारा पुलिस ने चार नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जज के साथ हुई इस घटना से आसपास के लोग सहमे हुए हैं, लोगों का कहना है कि जब इस ओहदे के लोग ही सुरक्षित नहीं हैं तो हम लोगों का तो क्या ही कहना।