खतौली। थाना क्षेत्र खतौली में भंगेला चौकी के पास हाईवे पर कश्मीरी गेट दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रही बस सामने बाइक आ जाने के कारण सड़क से नीचे उतर गयी। बस में 32 यात्री सवार थे।
सूचना मिलते ही सीओ रामाशीष यादव थाना खतौली पुलिस को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गए। बस में सवार सभी 32 यात्री सकुशल एवं सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य स्थल पर रवाना कर दिया गया।