गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के नीतिखंड स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में बैठने वाले युवक-युवतियों को धमकाने वाले हिंदू संगठन के लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल मामला दो दिन पहले का है।
सीएम डैशबोर्ड में मुज़फ्फरनगर पहुंचा 55 वें स्थान पर, डीएम ने अफसरों को लगाई लताड़
वैलेंटाइन सप्ताह में होने वाले हग डे के दिन इंदिरापुरम के कनावनी निवासी विपिन गुर्जर खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताते हुए अपने साथियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क में पहुंचा। सभी के हाथों में लाठी-डंडे और गले में भगवा व लाल गमछे पड़े थे। सभी ने डंडा दिखाते हुए पार्क में बैठे युवक-युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी। धमकाते हुए उनका आधार कार्ड व पहचान पत्र मांगने लगे। यहां तक कि युवक-युवतियों को बोल दिया गया कि ‘यहां से निकल जाओ, समझ नहीं आया तो डंडे से समझाएं।’
गुंडई ऐसी कि पार्क में बैठे विवाहितों तक को आरोपियों ने धमकाकर भगा दिया। हद तो तब हो गई जब संगठन के लोगों ने पूरे वेलेंटाइन वीक को जिहाद से जोड़कर अलग रुख दे दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए थे। चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह की तहरीर पर विपिन गुर्जर समेत चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।