पटना। राजधानी पटना में अटल पथ के पास सुबह-सुबह तेज रफ्तार महिंद्रा की एक्सयूवी नई कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे गाड़ी में मौजूद ड्राइवर के सीने में लोहे की रॉड घुस गया। वह जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रहा है।
इस घटना से अटल पथ पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग ड्राइवर को कार से बाहर निकालने में लगे है। एक्सयूवी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रोंगटे खड़ा कर देने वाली इस घटना को देखकर लोग भी हैरान हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ड्राइवर को कार से निकालने में जुटी है।
इससे पहले 15 फरवरी को भी पटना-दीघा अटल पथ पर इसी तरह की घटना हुई थी। थार गाड़ी ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी, जिसके बाद थार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी थी तब सड़क किनारे बैरिकेडिंग से थार टकरा गयी थी। इस दौरान लोहे का रॉड थार के ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति के सीने के आर पार हो गया था। काफी प्रयास के बाद डॉक्टरों ने रॉड को सीने से बाहर निकाला था।