Friday, November 15, 2024

यूपी में निकाय चुनाव की मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी गिनती, विजय जुलुस नहीं निकलेंगे

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 760 शहरी स्थानीय निकायों के साथ स्वार और छानबे विधानसभा क्षेत्रों में हुये उपचुनाव की मतगणना शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सुबह आठ बजे शुरू होगी।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार 760 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 353 स्थानों पर मतगणना का काम होगा जबकि दो विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रामपुर और मिर्जापुर में होगी। उल्लेखनीय है कि 17 नगर निगमों के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से किया गया था जबकि 195 नगर पालिका परिषदों और 544 नगर पंचायतों समेत अन्य शहरी स्थानीय निकायों में मतपत्रों का उपयोग किया गया था।

मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। मतगणना में 17 नगर निगमों के महापौर और 1420 पार्षदों की तस्वीर साफ हो जायेगी जबकि 199 पालिका परिषदों के अध्यक्षों और 5,327 सदस्यों के अलावा नगर पंचायतों के अध्यक्षों और 7,177 सदस्यों के लिये मतों की गिनती की जायेगी।

सूत्रों ने बताया कि मतगणना के लिए स्वार और छानबे में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में त्रिकोणीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पीएसी, जिला पुलिस और होमगार्ड के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान शामिल रहेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त, मनोज कुमार ने बताया कि कल 13 मई को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की होने वाली मतगणना को पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से निष्पक्षता के साथ कराने हेतु यह निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा है कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में करायी जाए तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी करायी जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक राउण्ड का परिणाम ध्वनि विस्तारक यंत्र से उद्घोषित किया जाए। स्ट्रांग रूम में रिकार्डिंग सहित सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी भी विशिष्ट महानुभाव, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को मतगणना एजेण्ट न बनाया जाए।

राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर एक कंट्रोल रूम खोला जाय। मतगणना केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अवश्य उपलब्ध करायी जाय ताकि प्रत्याशी के समर्थक जानकारी प्राप्त करने हेतु न तो अनावश्यक रूप से परेशान हों और संबंधित प्रत्याशी की मतगणना पूर्ण हो जाने पर न ही अपना समय खराब करें।

मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मतगणना कराने हेतु कुल 760 नगरीय निकायों हेतु 353 मतगणना केन्द्र बनाये गए हैं। प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना कार्य हेतु लगभग 35 हज़ार कर्मियों को तैनात किया गया है।

आयुक्त, निर्वाचन आयोग ने मतगणना कार्य में पर्याप्त आवश्यक सुरक्षा के लिये समस्त जनपदों में आवश्यक पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ-साथ पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मतगणना केन्द्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु जनरेटर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर आकस्मिक घटनाओं से बचाव हेतु फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस तैनात किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

गौरतलब है कि उप्र नगरीय निकाय के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत समेत कुल 760 सीटों के लिए मतदान हुआ है। इस चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में 4 मई और 11 मई को संपन्न हुई है। अब शनिवार को वोटों की गिनती होगी। माना जा रहा है कि सुबह 8ः00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होने के करीब चार घंटे बाद परिणाम आने लगेंगे। सबसे पहले बैलेट वोट की गिनती होगी। फिर नगर निगम में ईवीएम के जरिए हुए मतदान के लिए मतगणना शुरू होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय