ग़ाज़ियाबाद। राजेंद्र नगर में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या के मामले में देर रात शालीमार गार्डन पुलिस की अर्थला में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश ढेर हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाशों की फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए।
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि विनय त्यागी हत्याकांड में सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से बदमाशों को ट्रेस किया गया था। बृहस्पतिवार देर रात दो बदमाशों की लोकेशन अर्थला की तरफ मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें शालीमार गार्डन थाने के सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह चौहान घायल हो गए।
जबकि पुलिस की गोली लगने से दिल्ली सीमापुरी निवासी अक्की उर्फ दक्ष ढेर हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दोस्त भाग गया। पुलिस ने दक्ष और घायल सब इंस्पेक्टर को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दक्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाश के पास से विनय त्यागी का लूट गया फोन भी बरामद किया है।