गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह-सुबह पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा जिसके बाद दोनों की मुठभेड़ हो गई।
राजेंद्र नगर स्थित ईएसआईएस अस्पताल के सामने पुलिस चेकिंग चल रही थी। बाइक सवार युवक को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो वह फायरिंग करके जवाहर पार्क की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके युवक के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस की पूछताछ में युवक की पहचान रवि पुत्र शिव कुमार के रूप में हुई है। वह दिलशाद गार्डन का रहने वाला है।
शालीमार गार्डन के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपी रवि मोबाइल लूट और चोरी की घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने उसके पास से लूट का मोबाइल,तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है। उसके खिलाफ लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।